भैंस बीमा के नाम पर ठगी, केस दर्ज
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्त
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अश्वनी मिश्रा के साथ भैंस का बीमा करने के नाम पर पौने दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त गोमती जोन को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि वह दूध का व्यवसाय करते हैं। इसी बीच पंचवटी नगर कालोनी, शिवदासपुर निवासी विशाल यादव उनसे भैंस का बीमा कराने के बहाने संपर्क में आया।

आरोप है कि 25 मार्च को विशाल ने 1लाख 75 हजार रुपये और मोबाइल लॉगिन के नाम पर अतिरिक्त 10 हजार रुपये लिए। बाद में उसने संतोष पांडा नामक एक व्यक्ति को यूनियन बैंक का मैनेजर बताकर सामने किया और दावा किया कि वही बीमा सर्वे कर रहे हैं। बाद में ठगी का एहसास होने पर पुलिस से गुहार लगाई तो 11 जून को सिगरा थाने में समझौता हुआ, लेकिन रुपये न मिलने पर पीड़ित ने डीसीपी से शिकायत की।

शिकायत की जांच के बाद फूलपुर थाने में आरोपी विशाल यादव और उसके साथी संतोष पांडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।