16.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

मन्दिर में वार्षिकोत्सव श्रृंगार के बाद हुआ भण्डारे का आयोजन

मन्दिर में वार्षिकोत्सव श्रृंगार के बाद हुआ भण्डारे का आयोजन

# भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद, देर रात तक चलता रहा भण्डारा

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार 
तहलका 24×7
              खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग स्थित आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज परिसर में संकट मोचन मन्दिर पर भव्य वार्षिकोत्सव श्रृंगार, अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्ति और श्रद्धा के इस अनुपम संगम में क्षेत्र के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे।
भंडारे की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। मंदिर के मुख्य पुजारी सचिदानंद मिश्रा द्वारा विशेष हवन व आरती के बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। भंडारे में पूड़ी, सब्ज़ी, हलवा व अन्य व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे गए। कार्यक्रम के आयोजन में भक्तों की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने व्यवस्था को सुसंगठित बनाए रखा।कार्यक्रम में यजमान रहे उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था और सहभागिता से भव्य रुप में भण्डारे का आयोजन हुआ।
भण्डारा का शाम 6 बजे से शुरु होकर देर रात तक चलता रहा। जिसमें क्षेत्र व आस-पास के दो हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, गोपाल जी, सचिदानन्द मौर्य, विशाल मोदनवाल, अनिल बरनवाल, राजू विश्वकर्मा, सत्यम गुप्ता, परमेन्द्र मोदनवाल, धर्मचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This