मूंछ ऐंठने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या
नालंदा।
तहलका 24×7
बिहार के नालंदा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक युवक की घर में घुसकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरातालाब गांव में अंजाम दिया गया।घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मूंछ ऐंठने को लेकर हुए विवाद में युवक को घर में घुसकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया।

जिससे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान द्वारिका पासवान (30) पुत्र पवन कुमार के रुप में की गयी। बताया जाता है कि पवन हरियाणा के पानीपत में रहकर मजदूरी कर घर का जीविकोपार्जन चला रहा था। बीते कुछ वर्षों से गोतिया से उसके परिवार का विवाद चल रहा था। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई। पवन 14 नवंबर को ही पानीपत से अपने गांव मोरातालाब लौटा था। वह स्नान करने के बाद गली में खड़ा होकर मुछ ऐंठा तो गोतिया के लोगों को लगा उसे देखकर मूछ ऐंठ रहा है।

इसी दौरान विवाद हुआ और घर में घुसकर मारपीट की गई।मंती देवी ने आगे बताया कि पिछले तीन सालों से अपने ही गोतिया से गली और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण पहले भी हत्या करने की धमकी दी गई थी। जिस कारण पवन बाहर रहकर मजदूरी करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही भागन बिगहा ओपी के थानाध्यक्ष शैलेष झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने कहा कि मामले में एक आरोपी सरयुग पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाया गया, जो साक्ष्य संकलन कर ले गई। पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की और कार्रवाई की जाएगी








