44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

रन फॉर वोट “मिनी मैराथन” के जरिये की वोट करने की अपील

रन फॉर वोट “मिनी मैराथन” के जरिये की वोट करने की अपील

# मतदाताओं को जागरूक करने के लिए युवाओं ने लगाई दौड़ 

जौनपुर।   
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                 जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में मतदाता जागरूकता के लिए बुधवार को कुत्तूपुर तिराहा से सिद्दीकपुर खेल स्टेडियम तक रन फार वोट “मिनी मैराथन” का आयोजन किया गया। जिसमें महिला, पुरुष युवाओं ने दौड़ लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। लोगों को वोट के अधिकार के विषय में जानकारी दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने धावकों व उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई उसके बाद हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन के दौरान धावकों की टी शर्ट पर “25 मई को अपना वोट ज़रुर करें” जागरुकता स्टीकर लगा रहा जो लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा था।
           
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि इस रन फॉर वोट मिनी मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरुक व प्रेरित करना है। साथ ही लोगों को फिट रहने का संदेश भी इस मिनी मैराथन के द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि मतदान ज़रुर करें। विशेषकर जो मतदाता रोज़गार के सिलसिले से या शिक्षा व अन्य कारणों से दूसरे शहरों में रह रहे हैं वे अपने घर आकर परिवार के साथ लोकतंत्र का महापर्व मनाते हुए 25 मई को अपना वोट देकर लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं।
             
उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग स्वेच्छा से निर्भीक होकर करना होगा। हमें काम से पहले वोट देना होगा। उन्होंने जनपद के सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि मतदान अवश्य करें और समाज के अन्य सभी लोगों को भी मतदान करने के लिए निरन्तर जागरुक व प्रोत्साहित करते रहें। संचालन सुजीत विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिला स्वीप को-आर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा, चिकित्साधिकारी डा. जमालुद्दीन, डा. इन्द्रजीत यादव, लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष डा. संदीप मौर्य, शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह, सत्यलाल यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक कृष्ण कुमार यादव, शुभम मौर्य, राजेन्द्र सहित महिला पुरुष खिलाड़ी व छात्र आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37426748
Total Visitors
836
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This