रात में ड्रोन उड़ाने पर रोक, पुलिस ने संचालकों को दी कड़ी चेतावनी
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
थाना परिसर में रविवार को ड्रोन संचालकों के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक कर ड्रोन संचालको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।बैठक में ड्रोन संचालकों को थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे किसी भी दशा में अनावश्यक रुप से ड्रोन न उड़ाएं और न ही अपने ड्रोन किसी अन्य व्यक्ति को किराये पर दें।

साथ ही यह भी कहा गया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।बैठक में शामिल ड्रोन संचालकों ने लिखित दिया कि वे निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।

उपस्थित संचालकों में नीरज मौर्या कलापुर, शिवम शाहापुर, रंजीत मुस्तफाबाद और विरेंद्र कुमार सरवरपुर शामिल रहे। इस अवसर पर पुलिस टीम से उप निरीक्षक तारिक अंसारी, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, उप निरीक्षक कपिलदेव, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय उपस्थित रहे।