रिटायर्ड दरोगा ने वकील भाई को मारी गोली, पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी
चंदौली।
तहलका 24×7
रिटायर्ड दरोगा ने जमीन और पैसे के विवाद में अपने ही अधिवक्ता भाई की हत्या कर दी। एएसपी के अनुसार आरोपी दरोगा अधिवक्ता का सगा भाई है। उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से वकील को तीन गोलियां मारी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं हैं।वारदात के पीछे का कारण जमीन और पैसे का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में अधिवक्ता कमला यादव रहते थे। उनका काफी समय से सगे भाई दंगल यादव से जमीन और पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। दंगल यादव यूपी पुलिस में दरोगा रह चुका है। इस समय वह रिटायर्ड है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अधिवक्ता कचहरी में थे। इस दौरान दंगल यादव वहां भी पहुंच गया। दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ, इस दौरान दंगल यादव की पिटाई कर दी गई।अधिवक्ता की पत्नी के अनुसार विवाद के बाद दंगल कचहरी से चला आया था।

वह घर पर घात लगाकर कमला का इंतजार कर रहा था। गुरुवार की शाम वकील बाइक से घर पहुंचे, इस दौरान दंगल ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोलियां चला दीं। सिर और सीने में 3 गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर परिवार समेत आसपास के लोग दौड़ पड़े।परिवार के लोग गंभीर रुप से घायल अधिवक्ता को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पर तमाम वकील मोर्चरी हाउस पहुंच गए। उन्होंने घटना पर कड़ा विरोध जताया।पुलिस अफसरों से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की। एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। हत्यारोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।