श्रीराम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, एटीएस और कमांडो तैनात, चेकिंग अभियान तेज
अयोध्या।
तहलका 24×7
गणतंत्र दिवस पर श्रीराम मंदिर जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।मंदिर परिसर में एटीएस और कमांडो दस्ता तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा एजेसियों ने तीन दिनों तक हाई सिक्योरिटी तैनाती की हिदायत दी है।शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि सभी प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान के माध्यम से आने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आधुनिक सुरक्षा उपकरण, बीडीएस, एएस और एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं। जन्मभूमि परिसर स्थित यात्री सुविधा केंद्र, निर्माण स्थल समेत आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। कहा मंदिर परिसर के अंदर और बाहर लगातार सुरक्षा बलों का पहरा रहता है। सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर फोर्स लगी हुई है। इसके अलावा कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, सामान रखा हुआ दिखाई देता है तो तत्काल उस स्थान पर पहुंचकर जांच की जाती है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान पत्र जांचकर ही जाने दिया जाता है। सभी क्षेत्राधिकारी, पीएसी, सीआरपीएफ, बीडीएस और एएस, एटीएस की टीम के साथ पूरे परिसर का आकस्मिक रुप से निरिक्षण किया गया है।








