संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के एतमादपुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक कुएं में विवाहिता का शव देखने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान गीता यादव (40) पत्नी सतीश उर्फ गुड्डू यादव निवासी एतमादपुर के रुप में हुई।

ग्रामीणों के अनुसार मृतका और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता था। गांव में चर्चा है कि पति का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था, जिसका मृतका विरोध करती थी। इसी वजह से दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रहता था और मारपीट की भी घटनाएं होती थीं।
मृतका का विवाह वर्ष 2003 में पकरौल थाना दीदारगंज निवासी शोभनाथ यादव की पुत्री से हुआ था।

उसके तीन बेटे अंशु यादव (19), प्रांजल यादव (16) और श्रेयांश यादव (13) बड़ा बेटा अंशु बीएचयू में पढ़ाई करता है। घटना की जानकारी मृतका के भाई बैजनाथ उर्फ पिंटू यादव ने पुलिस को दी।इस बाबत थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।








