सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
तहसील बार एसोसिएशन के वकीलों की आपात बैठक गुरुवार को लाइब्रेरी भवन में हुई। जिसमें गत दिनों बार के महामंत्री सुधीर सिंह के साथ गाली गलौज करने वाले सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को डीसीपी फिर सीपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्रवाई नही हुई तो 20 सितम्बर को तहसील गेट बन्दकर एसीपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। बैठक के दौरान बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, जावेद खान, शिवपूजन सिंह, राजेश पटेल, शैलेन्द्र सिंह, दीपक सैनी, उमेश सिंह, सतीश पांडेय, श्याम मोहन उपाध्याय समेत अनेक वकील रहे।