28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

हाई-वे किनारे झाड़ियों में मिला महिला का अधजला शव, फैली सनसनी

हाई-वे किनारे झाड़ियों में मिला महिला का अधजला शव, फैली सनसनी

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  बक्सा थाना क्षेत्र के सवंशा गांव के पास वाराणसी लखनऊ हाई-वे के किनारे पर रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब ग्रामीणों ने एक महिला का अधजला शव फेका देखा। हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए उसके चेहरे व गले को भी जला दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा का मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के सवंशा गांव के कुछ ग्रामीण रविवार सुबह हाई-वे के किनारे टहलने गए थे। तभी वहां एक लाश मिली यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो करीब 35 वर्ष की महिला की हत्या कर चेहरे को जलाया गया है। शव पाये जाने की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय, थानाध्यक्ष बक्सा त्रिवेणी सिंह, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। महिला नीले रंग का चेकदार सलवार व लाल रंग की कमीज पहने हुए है हाथ में ब्रेसलेट व दो चूड़ी पहने हुए हैं।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सदर ने बताया कि सवंसा गांव के पास हाई-वे के किनारे एक महिला का जला हुआ शव मिला है जिसकी सूचना पीआरबी को मिली। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया तो प्रथम दृश्यता यह पता चल रहा है कि महिला का कहीं और हत्या कर यहां पर हाई-वे के किनारे लाकर फेंका गया है और साक्ष्य मिटाने के लिए महिला का चेहरा भी जलाने का प्रयास किया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हाई-वे किनारे मिली लाश को लेकर जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग लाश को लेकर तमाम तरह की कवायद लगा रहे हैं तो वहीं पुलिस भी इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रखते हुए शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। महिला का शव यहां कैसे आया यह फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा स्थानीय लोगों में शव को पाए जाने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी व्याप्त हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This