हैकरों ने काशी विश्वनाथ मंदिर का एफबी एकाउंट हैक कर शेयर की अश्लील तस्वीरें
वाराणसी।
तहलका 24×7
साइबर अपराधियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। जिसके बाद हैकर ने पेज पर कई अश्लील तस्वीरें शेयर की फिलहाल विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की टीम ने कुछ ही देर में रिकवर कर लिया। मंदिर प्रशासन की ओर से चौक थाने में मामले की तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और जांच-पड़ताल में लग गई है।

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने घटना को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि कुछ शरारती तत्वों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। साइबर अपराधियों की पहचान के लिए लगातार ट्रैक किया जा है। इस असुविधा के लिए मंदिर न्यास ने खेद व्यक्त किया है।








