जेसी सप्ताह सम्पन्न, ग्रेट डे सेलिब्रेशन में हुई पुरस्कारों की बारिश, मनाई गई संस्थापक की जयंती
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने ग्रेट डे सेलिब्रेशन एवं अवार्ड नाइट का आयोजन नगर के पक्का पोखरा स्थित एक मैरेज लॉन में किया। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजकुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रहरि और नेशनल को-ऑर्डिनेटर अविनाश जायसवाल रहे। कार्यक्रम में तमाम जेसी सदस्यों को उनके योगदान के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया।

इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि छह दिनों तक लगातार जनोपयोगी और सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम करने के बाद सातवें दिन ग्रेट डे सेलिब्रेशन एवं अवार्ड नाइट का कार्यक्रम हुआ। जेसी सप्ताह चेयरमैन उज्ज्वल सेठ ने अपनी रिपोर्ट में जेसी सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजकों और सहयोगियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि राजकुमार मिश्रा ने कहा कि जेसीआई सीखने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है और यहां से नए नेतृत्वकर्ता पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए संस्था के प्रयास अनुकरणीय हैं। विशिष्ट अतिथि ने जेसी सप्ताह में हुए कार्यक्रमों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम में बेजुबान संस्था से जुड़े अभिलाष आर्य और उनके साथियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विवेक सोनी और अमृता जायसवाल ने जेसी आस्थाओं का पाठ किया। शिवा दीक्षित ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर हुए फैशन शो में पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा को मिस्टर जेसी, अन्नू गुप्ता को मिसेज जेसिरेट और अर्पित गुप्ता को मिस्टर जेजे चुना गया। संचालन सौरभ सेठ और आयुष्मान ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल, डॉ. एसएल गुप्ता, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य आरबी श्रीवास्तव, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष मौर्या, पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ जायसवाल, प्रेम नारायण जायसवाल, उमाशंकर गुप्ता, संजीव जायसवाल, दिनेश चंद्र गांधी, रमेश गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, संजय गुप्ता, मनोज पांडेय, अभिषेक अग्रहरि, दिवाकर मिश्रा, रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, आशीष प्रीतम, दीपक सिंह, कार्तिक अग्रहरि, आदित्य गुप्ता आदि मौजूद रहे।