जौनपुर : अमरावती चौक से ओलंदगंज तक हटवाया गया अतिक्रमण
# सपा विधायक समेत 43 लोगों से वसूला जाएगा जुर्माना
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के दौरान आए खर्च की वसूली अतिक्रमणकारियों से करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। सपा विधायक समेत 43 लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा। अतिक्रमण हटाने में पालिका प्रशासन को 5.69 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे।
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है। अमरावती चौक से लेकर ओलंदगंज तक अतिक्रमण हटाने के बाद उस पर आने वाला खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूलने के लिए 48 लोगों को जुर्माने का नोटिस जारी किया गया है, जिसमें सपा के मल्हनी विधायक लकी यादव भी शामिल हैं। प्रशासन ने कुछ दिन पहले अमरावती चौक से लेकर ओलंदगंज तक अतिक्रमण हटाया था। इसके पहले चिह्नित 51 लोगों को नोटिस जारी किया था, जिसमें से तीन लोगों ने स्वत: अतिक्रमण हटा लिया था। जबकि सपा विधायक लकी यादव समेत 43 लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था।
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण की जद में सपा विधायक के घर की सीढ़ी का कुछ हिस्सा ही आया था। तय तिथि के बाद बाद प्रशासन ने अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान दस बड़े कारोबारियों ने स्वत: अतिक्रमण हटाने की मोहलत मांगी थी, पर उन्होंने सिर्फ बिजली का तार ही हटवाया था।
इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने रात में साढ़े दस से लेकर रात डेढ़ बजे तक बुलडोजर लगवाकर फोर्स और नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम के साथ अतिक्रमण ढहवा दिया था। इस कार्रवाई से शहर के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था। अब प्रशासन ने स्वत: अतिक्रमण न हटाने वालों पर जुर्माना राशि तय की है, जो 2100 रुपये से लेकर 54 हजार 196 रुपये तक है।
# इन्हें भेजा गया नोटिस
महेंद्र प्रसाद जायसवाल, संजय कुमार, शिवशंकर साहनी, लकी यादव, कालिका होटल, धर्म नारायण, लालजी मौर्य, पाठक होंडा, वृंदावन पाठक, नितेश मौर्य, रामशीला, मुन्नूलाल सिंह, सुनील सेठ, यूनिक बाजार, मनीष तिवारी, संजय सिंह, संदीप पंकज मौर्य, आनंद त्रिपाठी, श्रीराम यादव, रीता सिंह, लालजी मौर्य, श्री राम यादव, लालजी मौर्य, रामराज सिंह, धर्मराज सिंह, छोटेलाल मौर्य, अग्रवाल ज्वेलर्स, रमेश बनरवाल, लीलावती, गोपाल कृष्ण, श्राम अजोर, अशोक श्रीवास्तव, शिश कपूर, अशोक कुमार, सविता रानी, सियाराम, राजेश राज गुप्ता, सर्वजीत श्रीवास्तव।
अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राज ने बताया कि नगर पालिका जौनपुर की ओर से अमरावती चौक से लेकर ओलंदगंज मार्ग तक अतिक्रमण हटवाया गया। इसे हटवाने में पांच लाख 69 हजार 186 रुपये खर्च करने पड़े। इस धनराशि को कब्जा करने वालों संबंधित लोगों से ही वसूल किया जाएगा। इसके लिए उन्हें नोटिस तामिल करा दिया गया है। जुर्माना राशि न देने पर एक सप्ताह बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।