जौनपुर : एसपी सिटी ने किया सरपतहां थाने का निरीक्षण
सरपतहां। मो आसिफ तहलका 24×7 एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने थाना सरपतहां का निरीक्षण किया। मौके पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार और थानाध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित रहे। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने सरपतहां थाना के विषय में बातचीत करते हुए कहा कि जो कमी रह गई है उसको सुधारा जाएगा।
चुनाव के मद्देनजर देखते हुए सभी पुलिस फोर्स को चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए बताएं, एसपी सिटी ने यह बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। पुलिस फोर्स को चेतावनी देते हुए बोले की क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और अगर कोई भी आदमी गलत करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। डॉक्टर संजय कुमार एसपी सिटी फोर्स के सभी अधिकारी व कर्मचारी को जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए जागरूक किया।