जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
# मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय हुआ यह हादसा
धर्मापुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के हरिजन बस्ती निवासी एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बीती देर रात में जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर हरिजन बस्ती का निवासी मनीष कुमार पुत्र सुरेश (25) अपने कमरे में इलेक्ट्रिक बोर्ड में अपना मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए लगा रहा था। उसी दौरान इलेक्ट्रिक बोर्ड में करेंट उतर आया जिससे मनीष कुमार करेंट की चपेट में आ गया।
मनीष कुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों के मुताबिक इलेक्टिक बोर्ड में एक सप्ताह पूर्व भी करेंट उतरा था। लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। यदि बिजली के इलेक्ट्रिक बोर्ड को ठीक करवा दिया गया होता तो शायद मनीष की मौत न होती। हालांकि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बुधवार को सुबह शव का दाह संस्कार कर दिया। मनीष के मौत से गांव में शोक छाया हुआ है वही उसकी मां का रो- रो कर बुरा हाल है।