जौनपुर : चोरी का स्टाटर व केबिल बेचते रंगे हाथ धराया चोर, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 चोरी का सामान बेचते समय चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्र अंतर्गत गोड़िला गांव प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि एक चोर बुधवार की अपराह्न गोड़िला फाटक बाजार स्थित महेन्द्र गुप्ता दुकान पर एक संदिग्ध व्यक्ति समरसेबुल का स्टाटर व केबल बेचने के लिए पहुंचा। दुकानदार को उक्त सामान चोरी का होने के संदेह मुझे बुलाया गया तो संदेह पुख्ता हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि यह सारा सामान कम्पोजिट विद्यालय गोड़िला का है जो कुछ दिन पूर्व ही गायब हुआ था। उक्त चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।