शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह गश्त के दौरान कोहड़ा गांव के समीप संदिग्ध युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी पर केस दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
सुल्तानपुर जनपद के अखण्ड नगर थानान्तर्गत कराई गांव निवासी अवनीश कुमार पुत्र सुरेंद्र को पुलिस ने संदिग्ध देख हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी के दौरान तमंचा व कारतूस बरामद किया। युवक पर स्थानीय कोतवाली में चोरी समेत गुंडा अधिनियम के तहत केस दर्ज है।