जौनपुर : माँ की डाट से क्षुब्ध युवक घर से भागा, स्वजन परेशान
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गुलरा गाँव निवासी 19 वर्षीय युवक गुरूवार की सुबह माँ की डाट से क्षुब्ध होकर घर से भाग गया स्वजन सभी संभावित ठिकानो पर तलाश के बाद थक हारकर थाने में गुमशूदगी की तहरीर दिए है। गाँव निवासी सुभाष रजक का पुत्र अंकित कुमार जो स्नातक का छात्र है। उसे किसी बात को लेकर उसकी माता रंजना देवी ने डांट फटकार दिया था। वह घर से कहीं दूर भाग गया। स्वजन किसी अनहोनी आशंका को लेकर परेशान है।