जौनपुर : मायका से लापता विवाहिता के पुत्र का शव नहर में मिला
# विवाहिता का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
# बुधवार की भोर में मासूम को लेकर निकली थी घर से
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत सुइथाखुर्द गांव की नहर में बुधवार की सुबह लाल जैकेट में बहता एक मासूम का शव पाये जाने से सनसनी फैल गई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया। घंटों प्रयास के बाद उसकी शिनाख़्त सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी राकेश प्रजापति के दो वर्षीय पुत्र अयांश के रूप में की गई।बताया जाता है कि विवाहिता लगभग आठ माह पूर्व से अपने मायका सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकलां गांव के नरियवां मजरा में रह रही थी। स्वजनों के मुताबिक वह भोर में मासूम पुत्र को लेकर घर से बगैर बताए कहीं चली गई थी। पुलिस घटना को आत्महत्या मान कर नहर का पानी रोकवाकर विवाहिता का शव खोज रही है।
नहर में मासूम का बहता शव देख मौके पर जुटे ग्रामीण पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकाले। उसके जीवित होने की उम्मीद पर तत्काल चिकित्सक को बुलाया गया। जो देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। शव नहर के तट पर रख पुलिस शिनाख़्त कराने के प्रयास में जुटी हुई थी। तभी सूचना मिली की घटनास्थल से लगभग चार किमी दूर सुइथाकला गांव के नरियवां मजरा में अपने मायके में रह रही संगीता देवी पुत्री बिहारी अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ भोर से गायब है। बिहारी को बुलवाकर शिनाख़्त करायी गई तो मासूम नाती का शव देख बिलख पड़े। उन्होंने बताया कि भोर में उनकी पुत्री बच्चे को साथ लेकर निकली थी।
मासूम का नहर में शव मिलने के बाद पुलिस इसे आत्महत्या मानकर महिला के शव की भी तलाश पानी में करा रही है। महिला ने बच्चे को साथ लेकर नहर में कूद आत्महत्या कर लिया या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर भी नहीं दी गई है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। संभावना है कि विवाहिता का शव भी नहर में ही बरामद होगा। नहर में पानी की आपूर्ति रोकवा दी गई है। खुटहन व सरपतहा पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी हुई है।