जौनपुर : मालगाड़ी का इंजन हुआ डिब्बों से अलग, आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन
बदलापुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 वाराणसी- सुल्तानपुर रेलप्रखंड के रेलवे क्रासिंग विठुआकला पर अराजक तत्वों द्वारा कपलर खींचे जाने से एक मालगाड़ी के इंजन से डिब्बा अलग हो गया। जिससे ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही। घटना शुक्रवार सांय 5.30 बजे की है।
सुल्तानपुर से वाराणसी जा रही मालगाड़ी जैसे ही उक्त क्रासिंग पर पहुंचने वाली थी। तभी चालक ने आगे सिंग्नल न होने से मालगाड़ी को क्रासिंग पर खड़ी कर दिया। सिंग्नल मिलने पर जब चालक ने ट्रेन को आगे बढ़़ाया तो मालगाड़ी का एक डिब्बा अलग हो गया। बाद में चालक व गार्ड ने आकर कपलर को जोड़ा तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी। इस दौरान करीब आधे घंटे मालगाड़ी क्रासिंग पर खड़ी रही। हालांकि इस दौरान न तो अप और न ही डाउन ट्रेन इस रुट से गुजरी। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि सिंग्नल न होने पर चालक ने ट्रेन खड़ी कर दिया था। इसी बीच किसी अराजक तत्वो द्वारा दोनों डिब्बों को जोड़ने वाले कपलर को खींच दिया। जिससे डिब्बे अलग रहे।