जौनपुर : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हजरत अली का जन्मदिवस
सुइथाकलां। मो आसिफ तहलका 24×7 क्षेत्र के बड़गांव स्थित चाहार रौजा पर मुसलमानों के अमीरुल मोमिनीन हजरत अली की जयंती के अवसर पर गांव के मुसलमानों ने हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। बच्चों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया तो बड़े बुजुर्गों ने एक दूसरे मुबारकबाद दी। हजरत अली की जयंती महफिल में उनकी शान में कशीदे पढ़े गए।
गांव में महफिल का आयोजन पूरी रात चलता रहा। महफिल की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहर अर्सी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कुरान ए पाक से किया गया। मौलाना अज्मे अब्बास इमामे जुमा बड़ागांव ने हजरत अली के फजाइल को बयान किया। कार्यक्रम में मौलाना सैय्यद आरज़ू हुसैन, जैगाम हुसैन, हसन मेंहदी, बब्लू प्लम्बर, मोहम्मद वारिस हाशमी, दिलशाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।