जौनपुर : भारत दर्शन यात्रा ट्रेन का ठहराव अब जौनपुर जंक्शन पर भी
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 आईआरसीटीसी की ओर से सात से 16 मार्च तक चलाई जाने वाली भारत दर्शन यात्रा ट्रेन अब जौनपुर जंक्शन पर भी रुकेगी। इससे अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ धाम देखने का भी मौका मिलेगा।
आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पहली बार इस क्षेत्र के लोगों को सुदूर पुरी स्थित जगन्नाथपुरी एवं गंगासागर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ धाम, बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर का सफर किया जा सकेगा। आईआरसीटीसी के सहायक प्रबंधक लखनऊ त्रिभुवन जोशी ने बताया कि नौ रात व दस दिन के लिए प्रति व्यक्ति मा़त्र 9450 किराया निर्धारित किया गया है।