पारिवारिक विवाद में पिता ने पुत्र पर किया कुल्हाड़ी से हमला
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में पिता पुत्र के बीच आपसी कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गम्भीर रुप से घायल बेटे को परिजन उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गांव निवासी मुन्नालाल और उनके पुत्र शैलेंद्र कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इसी दौरान पिता मुन्नालाल ने बगल में रखी कुल्हाड़ी उठाकर बेटे शैलेंद्र कुमार पर हमला कर दिया। जिसमें उसका चेहरा और कान गम्भीर रुप से जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजन स्थानीय चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।