सुबह किराए पर लिया मकान, शाम को कर दी हत्या, 10 लाख लेकर फरार हुए आरोपी
नोएडा।
तहलका 24×7
रिहायशी इलाके के सेक्टर 12 में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे मौके पर अपनी स्कूटी छोड़ कर फरार हो गए। हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 24 पुलिस की टीम और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय है। हत्या की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

प्रारंभिक जांच मे पता चला कि करेंसी एक्सचेंज के लिए मृतक को बुलाया गया था, जिसके बाद दस लाख लूट लिए गए और हत्या कर दी गई। वारदात सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लॉक में हुई यहां गोलियों की आवाज से लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दो युवकों ने एक युवक को गोली मार कर दी और फरार हो गए।हत्या जिस मकान मे हुई, उस मकान के मालिक ने बताया कि कल शाम दो लड़के आए थे। किराये पर मकान देखने की बात करने लगे और फिर चले गए।

उसके बाद वो लड़के आज फिर आए और कहा कि हम आपका कमरा किराये पर लेंगे, टोकन मनी दे कर किराया शाम को देने की बात कही। मकान मालिक ने ये भी बताया कि इस बातचीत के बाद दोनों युवकों ने तीन घंटे के अंदर किसी लड़के को पर फोन कर बुलाया और उसके बाद गोली मारकर फरार हो गये।डीसीपी नोएडा ने बताया कि मृतक की पहचान ओमपाल सिंह के रूप में हुई है।हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई है और डीटेल निकाली जा रहे है।

इसमें बहुत सारे तथ्य सामने आए हैं। टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जल्द इसका खुलासा किया जाएगा। पुलिस के अनुसार मृतक ओमपाल भाटी मूल रूप से सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर का निवासी था, जो इस समय सेक्टर 94 में रह रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि ओमपाल करेंसी एक्सचेंज का काम करता था, करेंसी एक्सचेंज के लिए उसको यहां बुलाया गया था, वह अपने साथ दस लाख रुपये लेकर आया था। जिसके बाद आरोपी युवकों ने उसे गोली मार दी और रुपए लेकर फरार हो गए।