अवैध खनन में लगे मिट्टी लदी ट्रैक्टर सीज
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर को मिट्टी सहित पकड़कर पुलिस ने सीज कर दिया गया। फूलपुर थाना क्षेत्र में इंडस्ट्री लगने से मिट्टी खनन माफियाओं की बाढ़ सी आ गई। समय समय पर गोपनीय सूचना पर खनन विभाग व फूलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है, लेकिन खनन माफिया इतने मनबढ़ है कि पुलिस की कार्यवाही उनको छोटी नजर आती है और नये नये तरीके से खनन को अंजाम देने से बाज नही आते।

जब से सब इंस्पेक्टर फूलपुर का पद प्रवीण कुमार सिंह ने संभाला है, फूलपुर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगी। लेकिन मिट्टी माफिया अब ग़ैर जनपद से मिट्टी खनन कर फूलपुर क्षेत्र में परिवहन करने लगे। बीती रात अवैध परिवहन होने की जानकारी मिली तो इंस्पेक्टर और औद्योगिक चौकी इंचार्ज ने घेराबंदी कर औद्योगिक क्षेत्र में मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टरों का पीछा किया।

जिसमें पांच ट्रैक्टर में से केवल एक ही ट्रैक्टर हाथ लगी और अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहे।पकड़े गए मिट्टी सहित ट्रैक्टर को सीज करते हुए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया। इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है और मिट्टी खनन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।







