कफ सीरप मामले में ईडी की इंट्री
# वाराणसी, जौनपुर सहित 25 ठिकानों पर पहुंची जांच टीम
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कफ सीरप की अवैध आपूर्ति श्रृंखला पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को देशभर में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। पूर्वांचल से जुड़े नेटवर्क को उजागर करने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई में ईडी की टीमों ने लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, रांची और अहमदाबाद सहित लगभग 25 स्थानों पर एक साथ दबिश दी।

सूत्रों के अनुसार ईडी को हाल ही में मिले इनपुट में कफ सीरप की आड़ में नशीले रसायनों की बड़े पैमाने पर अवैध आपूर्ति की जानकारी मिली थी। वाराणसी में एजेंसी की टीमें शुभम जायसवाल व उसके करीबी सहयोगी देवेश से जुड़े कई परिसरों पर पहुंचीं। बादशाहबाग और प्रहलाद घाट क्षेत्र में भी टीमें सुबह से ही दस्तावेजों की पड़ताल करती रहीं।

जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क में कई राज्यों के लोग शामिल हो सकते हैं, जिसकी आर्थिक लेनदेन व सप्लाई चैन की पड़ताल जारी है।ईडी के अनुसार अब तक कई अहम कागजात, मोबाइल चैट रिकॉर्ड और संदिग्ध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। शुभम जायसवाल के आवास पर पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। टीम ने परिजनों से आय के स्रोतों, संपत्ति के दस्तावेजों और कारोबार से जुड़े अभिलेखों को खंगाला।








