कमरे में मिला पिता-पुत्र का शव, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से खुलेगा मौत का राज
गोरखपुर।
तहलका 24×7
शहर के शाहपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता-पुत्र का शव कमरे में मिला, दोनों रात के वक्त साथ सोए थे और सुबह उनके शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की जांच कर रही है।मृतकों की पहचान अवधेश शर्मा व उनके छोटे बेटे अश्विनी शर्मा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि अवधेश शर्मा (85) कैंसर पीड़ित थे जो काफी क्रिटिकल कंडीशन में थे। डॉक्टर उन्हें जवाब दे चुके थे। इनके दो बेटे हैं जिसमें वह अपने छोटे बेटे अश्विनी शर्मा (45) के साथ मकान के भूतल वाले कमरे में रहते थे। बड़ा बेटा अरविन्द शर्मा परिवार के साथ मकान के दूसरे मंजिल पर रहता है।अश्वनी अपने परिवार के साथ सूरत में रहता था लेकिन पत्नी से अनबन के बाद वह गोरखपुर चला आया। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ रहने लगा यह बात भी सामने आ रही है कि अश्वनी नशा करता था।

घटना की सूचना के बाद शाहपुर पुलिस फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किया।सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। बड़ा बेटा अलग रहता है और मेडिकल स्टोर चलाता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पड़ोसियों के बीच चर्चा थी कि अश्वनी रात में नशा करके घर पहुंचा था। बड़े बेटे ने गेट बंद किया था। यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद होगा, जिसकी जांच चल रही है।








