30.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

कानपुर : एसएससी परीक्षा में सेंधमारी, एसटीएफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश

कानपुर : एसएससी परीक्षा में सेंधमारी, एसटीएफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश

# दो-दो लाख रुपये में करते थे डील, छह आरोपियों को एसटीएफ ने दबोचा

कानपुर।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
              एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने मंगलवार को एसएससी परीक्षा में सेंधमारी करने आए गिरोह का राजफाश कर छह आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में दो अभ्यर्थी, तीन सॉल्वर व एक गिरोह का सदस्य है। सभी आरोपी बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं। एसटीएफ ने रावतपुर थाने में सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज उन्हें जेल भेज दिया।

एसटीएफ इंस्पेक्टर लान सिंह ने बताया कि इनपुट मिला था कि 19 जुलाई को रावतपुर में स्थित अनजिप टेक्नोलॉजी सेंटर में होने वाली एसएससी की मल्टी टास्किंग सर्विस (एमटीएस) पद की परीक्षा में सॉल्वर गैंग शामिल होने वाला है। इस दौरान बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि अभ्यर्थी आरपी कुमार की जगह सॉल्वर सुमन कुमार, अभ्यर्थी इंद्रजीत सिन्हा की जगह पर सॉल्वर अमरेंद्र कुमार परीक्षा देने वाले थे। उनके साथ एक अतिरिक्त सॉल्वर अमरजीत भी आया था। वहीं गिरोह को कॉर्डिनेट करने वाला सतीश भी परीक्षा केंद्र के पास ही मौजूद था। इन सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने जेल भेज दिया।

# ये हुए हैं गिरफ्तार

आरपी कुमार, नूरसराय नालंदा, बिहार।
सुमन कुमार, मोहनपुर नालंदा, बिहार।
सतीश कुमार, हरनौत नालंदा, बिहार।
अमरजीत कुमार, रजौली नालंदा, बिहार।
इंद्रजीत सिन्हा, सिलाव नालंदा, बिहार।
अमरेंद्र कुमार, नूरसराय नालंदा, बिहार।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37216716
Total Visitors
1040
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This