खेत में खाद का छिड़काव करने गए अधेड़ की मौत
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के सारी जहांगीर पट्टी गांव में मंगलवार सुबह खेत में खाद का छिड़काव करने गए एक अधेड़ की अचानक हालत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि सारी जहांगीर पट्टी गांव निवासी मोहन (55) पुत्र नगई मंगलवार की सुबह गांव के ही एक किसान के खेत में खाद का छिड़काव करने गया था।

छिड़काव के दौरान ही वह खेत में गिर गया। मौके पर मौजूद किसान और आस पास के खेतों में काम कर रहे लोगों द्वारा उसे खेत के बाहर लाया गया। लोगों द्वारा किसी विषधर के काटने का अंदेशा जताते हुए अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जिसकी पुष्टि परिजनों द्वारा शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाने पर वहां तैनात चिकित्सक ने किया। इस बाबत जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि विषधर के काटने की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।