गहनों से भरे बैग को लेकर बदमाश हुए फरार
# एक नामजद दो अज्ञात के विरुद्ध पीड़ित ने दी तहरीर, एक दिन पूर्व हुई झड़प को लेकर घटना की जताई जा रही आशंका
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सरपतहा थाना क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव के पास सोमवार को एक फेरी लगाने वाले आभूषण व्यवसाई से गहनों से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित द्वारा एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। तहरीर में क्षेत्र के ही युवक पर एक दिन पूर्व हुई झड़प को लेकर घटना की आशंका जताई गई है।

बताया जा रहा है कि अढ़नपुर गांव निवासी प्रेमचन्द गिरि पुत्र रामहरख फेरी लगाकर आभूषण बेचने का पुस्तैनी काम करता है। सोमवार को आभूषण बेचने जा रहा था कि करीमपुर बिंद गांव के पास मुंह बांधे अपाचे सवार तीन बदमाश उसे रोक कर धमकाते हुए गाड़ी की डिग्गी से गहनों का भरा बैग लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जानकारी के बाद उसे थाने लेकर चली गई।

इस बाबत उसने क्षेत्र के ही एक युवक पर एक दिन पूर्व हुई झड़प को लेकर रंजिशवश घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताते हुए एक नामजद समेत अन्य दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। पीड़ित के अनुसार बैग में सोने और चांदी के लगभग दो लाख कीमत के आभूषण बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसकी लूट हुई। वहीं प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने घटना को संदिग्ध बताते हुए जांचोपरांत विधिक कार्रवाई करने की बात कही।








