जौनपुर : कोचिंग से घर जा रही छात्रा को पिकअप ने कुचला, दर्दनाक मौत
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरायबीरू गांव में रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार की सुबह लगभग दस बजे कोचिंग से पढ़कर घर जा रही एक छात्रा की पिकअप से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची कोबरा पुलिस ने ड्राइवर सहित पिकअप को हिरासत में ले लिया।

बता दे कि छात्रा वंशिका 17 वर्षीय विश्वकर्मा पुत्री धनन्जय विश्वकर्मा केराकत नगर के एक कोचिंग से पढ़कर साइकिल से अकबरपुर गांव अपने घर जा रही थी, स्टेशन रोड पर यश नर्सिंग होम के पास जब वह पंहुची तो पीछे से तेज गति से जा रही पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे वंशिका पिकअप के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही कोबरा पुलिस टीम के बाबूलाल राय और सुनील यादव मौके पर पहुंच गए और स्थानीय नागरिकों की सहायता से भाग रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। पकडे गए ड्राइवर का नाम अखिलेश यादव है। वह चन्दवक थाना क्षेत्र के कछवन गांव का है।घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा और कोतवाल संजय वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को सामुदायिक केंद्र ले गए जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतका के परिजनों दादा बृजलाल, पिता धनंजय आदि का रो रो कर बुरा हाल है।