31.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

जौनपुर : कोर्ट के आदेश का कॉलेज प्रशासन पर कोई असर नहीं

जौनपुर : कोर्ट के आदेश का कॉलेज प्रशासन पर कोई असर नहीं

# अपने ग्राउंड में लगा दी प्रदर्शनी, दूसरे के मैदान पर करा रहे प्रतियोगिता

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज को मिलने के बाद वह अपने कॉलेज के मैदान में नहीं कराकर टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडयम में कराने जा रहा है। कोर्ट के साफ आदेश के बाद भी इस कॉलेज के मैदान में खेल कूद न होकर प्रदर्शनी, राजनीतिक गतिविधियों में ही इस्तेमाल किया जाता है। मौजूदा समय मे भी प्रदर्शनी लगी है। ऐसे में खिलाड़ियों के खाने पीने की व्यवस्था बीआरपी कालेज में तथा खेलने और ठहरने की इंतजाम टीडी कालेज में किया गया है।
माध्यमिक स्कूलो की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता कराने की मेजबानी बीआरपी इंटर कॉलेज को मिली है लेकिन इस स्कूल के ग्राउंड में प्रदर्शनी लगने के कारण मजबूरी में यह प्रतियोगिता पड़ोसी कालेज टीडी कालेज में 24 नवम्बर से 26 नवम्बर को होगी। जबकि कोर्ट का साफ आदेश है कि शिक्षण संस्थानों व खेल के मैदान में शिक्षा-दीक्षा और खेल के अलावा कोई कार्य नहीं हो सकता इसके बाद भी इस स्कूल के मैदान में खेल को छोड़कर सभी कार्य किया जाता है। कालेज के प्रधानाचार्य सुबास चंद्र से इस मामले पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कॉलेज के मैदान में प्रदर्शनी लगी है जिसके कारण खेल उमानाथ सिंह स्टेडियम में होगा।
महिला खिलाड़ियों की व्यवस्था टीडी इंटर कॉलेज में किया गया है तथा पुरुष खलाड़ी टीडी महिला कॉलेज में ठहरेंगे। खाना और नास्ते की व्यवस्था बीआरपी में किया गया है। अपने कॉलेज के मैदान में प्रदर्शनी लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई परमिशन नही दिया है, प्रदर्शनी मालिक ने कॉलेज प्रबन्धक और जिला प्रशासन से अनुमति लेकर लगाया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम # समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, बोले न्यायपालिका पर पूरा भरोसा खेतासराय,...

More Articles Like This