धोखाधड़ी से हड़पे 11 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर पुलिस ने 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित फूलपुर थाना क्षेत्र के थरी गांव निवासी राम बच्चन ने आरोप लगाया कि वह अपनी भूमिधरी का बैनामा विशाल सोनकर पुत्र मुन्नालाल सोनकर निवासी समोगरा से बीस लाख रुपया लेकर विक्रय कर दिया।

विक्रय करते समय हमारे परिचित अक्षय कुमार राजभर पुत्र रामधनी राजभर निवासी जगदीशपुर फूलपुर भी मौजूद थे। अक्षय राजभर ने कहाकि डीडी की धनराशि पन्द्रह लाख रुपया आपके खाते में नहीं जा पायेगी, बैंक में दूसरा खाता खुलवाकर उसमें जमा करा दूंगा। तुरन्त पैसा आपको मिल जायेगा। बातों पर विश्वास करके मंगारी बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के शाखा में अक्षय कुमार ने खाता खोलवाया और पन्द्रह लाख रुपया का डीडी जमा करा दिया और धोखाधड़ी करते हुए ट्रांसफर वाले प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराकर उसी दिन ग्यारह लाख रुपया अपने खाता में बैंक वालों की मिली भगत से ट्रांसफर करा लिया।

जब मैं अपने पुत्र बिहारी को लेकर बैंक पहुंचकर खाते का स्टेटमेन्ट निकाला तब अक्षय कुमार व बैंक कर्मचारियों के द्वारा धोखाधड़ी करने का पता चला। पीड़ित राम बच्चन ने अक्षय राजभर से अपने पैसे की मांग की तो गाली देते हुए देख लेने की धमकी दी। पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गोमती जोन के यहां न्याय की गुहार लगाई। अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अक्षय राजभर व एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।