निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ उपचार
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
नगर के श्रीवास्तव फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड सोंधी के तत्वावधान में बुधवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 278 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर निःशुल्क उपचार व दवाइयां भी वितरित की गईं।शिविर में आर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ. शुभम सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. अनूप सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अरीबा खान ने मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया और दवाईयां वितरित की।

शिविर सुबह 10 बजे से लेकर देर तीन बजे तक चलता रहा। जिसमें कुल करीब 278 मरीजों का उपचार हुआ। डॉ. शुभम सिंह ने बताया कि युवाओं में कमर दर्द, गर्दन दर्द की समस्या महामारी की तरह विकसित हो रही है, शारीरिक श्रम न करना, लगातार गर्दन झुकाकर फोन इस्तेमाल करना, वजन को बढ़ने देना व्यायाम न करना, जंक फूड खाना इसका मुख्य कारण है। लगातार 40 मिनट बैठने के बाद उठ जाना। 15 मिनट से अधिकतर फोन इस्तेमाल न करना, ये इस्पाइन रोग से से बचाव के उपाय हैं।अपनी दिनचर्या में बदलाव की जरुरत है।

इस अवसर पर आयोजक रिशु श्रीवास्तव ने आगंतुकों व चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा की दिशा में यह एक प्रयास है, जो आगे भी नियमित रुप से जारी रहेगा।स्वास्थ्य शिविर में अंशु श्रीवास्तव, सुजीत प्रजापति, प्रिंशु श्रीवास्तव, अंकित साहू, विशाल साहू, प्रियंका यादव, चांदनी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।