25.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

फर्जी कंपनी बनाकर 100 लोगों से ठगे 2 करोड रूपये

फर्जी कंपनी बनाकर 100 लोगों से ठगे 2 करोड रूपये

# मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी 

रायबरेली। 
तहलका 24×7
                  फर्जी कंपनी बनाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर तीन लोगों ने 100 लोगों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एक पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके रविवार को मुख्य आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी खुद को कंपनी का सीईओ बताता था। वहीं दो आरोपियों की तलाश में स्थानीय पुलिस छापामारी कर रही है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन निवासी अंकुश मौर्या ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रमजानी का पुरवा मजरे केवली महिमा निवासी मो. सलमान, रोहनिया निवासी आशीष तिवारी, हरिताभ तिवारी ऑनलाइन एप एमटीएफई से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये जमा करा लिए। सलमान खुद को कंपनी का सीईओ बताया करता था।
इन लोगों ने क्षेत्र के करीब 100 लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी की। जब हम लोग दोगुने पैसे की डिमांड करने लगे तो आरोपी हम लोगों को धमकाने लगे। पैसा भी वापस नहीं किया। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि सलमान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। इन लोगों ने फर्जी कंपनी बनाकर ज्यादा मुनाफा लालच देकर लोगों से ठगी का काम करते थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This