बंटवारे को लेकर पुत्र ने बुजुर्ग पिता को पीटा, उपचार के दौरान मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
गठाना गांव में एक सप्ताह पूर्व भूमि बंटवारे को लेकर कलयुगी पुत्र ने पिता की लाठी डंडा से जमकर पिटाई कर दिया। बचाव को आये दो भाई और भयोहू को भी पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता की बीएचयू में उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। अस्पताल से शव सीधे थाने लाया गया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पुत्र उसकी पत्नी और दो पुत्रों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया। आरोपितों की तलाश की जा रही है। शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया।

गांव निवासी अकालू निषाद (65) के पांच पुत्र हैं। तीसरे नंबर का पुत्र दयाकांत निषाद उनसे भूमि बंटवारा को लेकर आये दिन विवाद करता रहता था। बीते 14 जुलाई को इसी बात को लेकर अपने पिता से भिड़ गया। उनकी लाठी डंडा से पिटाई करने लगा। बचाव को आये उनके पुत्र रमाकांत, मेंहीलाल व पुत्रवधू अनीता को भी पीटकर अधमरा कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां गंभीर हालत देख पिता अकालू को बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने दयाकांत, उसकी पत्नी अनीता, पुत्र सूरज व अभिषेक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। प्रभारी बंटवारे को लेकर कलयुगी पुत्र ने बृद्ध पिता को पीटा वीएचयू में उपचार के दौरान मौत खुटहन (जौनपुर)22 जुलाई
गठाना गांव में एक सप्ताह पूर्व भूमि बंटवारे को लेकर कलयुगी पुत्र ने पिता की लाठी डंडा से जमकर पिटाई कर दिया।

बचाव को आये दो भाई और भयहू को भी पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता की बीएचयू में उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। वहां से शव थाने लाया गया। दूसरे पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पुत्र उसकी पत्नी और दो पुत्रों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया।

गांव निवासी 65 वर्षीय अकालू निषाद के पांच पुत्र हैं। तीसरे नंबर का पुत्र दयाकांत निशाद उनसे भूमि बंटवारा को लेकर आये दिन विवाद करता रहता था। बीते 14 जुलाई को इसी बात को लेकर अपने पिता से भिड़ गया। उनकी लाठी डंडा से पिटाई करने लगा। बचाव को आये उनके पुत्र रमाकांत और मेंहीलाल तथा पुत्रवधू अनीता को भी पीटकर अधमरा कर दिया।

सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां गंभीर हालत देख पिता अकालू को बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोप के आधार पर पुलिस ने दयाकांत,इनकी पत्नी अनीता, पुत्र गण सूरज व अभिषेक के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।








