ब्लॉक स्तरीय गणित ओलम्पियाड में साक्षी ने मारी बाजी
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड की परीक्षा गुरुवार को बीआरसी मंगारी में संपन्न हुई। जिसमें कुल 47 कंपोजिट विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्र छत्राओं ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर की साक्षी पटेल 38 नंबर प्राप्त कर पूरे ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रही।

उच्च प्राथमिक विद्यालय झंझौर के प्रिंस व सौरव वर्मा ने 36-36 नंबर प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय हीरामनपुर के आलोक यादव तथा कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर की वैभवी सिंह ने 34 नंबर प्राप्त करके तृतीय स्थान साझा किया।

बीईओ पिंडरा विनोद कुमार मिश्र ने ओलंपियाड को सफल कराने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एआरपी अखिलेश यादव, पन्नालाल, अजय कुमार, विजेंद्र सिंह व नोडल वीरेंद्र कुमार के साथ स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को शाबाशी दी। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।







