27.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

भू- माफिया एपिशोड 2: सितम्बर ने ‘सितम ढाया’ तो डूबेगा जौनपुर शहर! 

भू- माफिया एपिशोड 2: सितम्बर ने ‘सितम ढाया’ तो डूबेगा जौनपुर शहर! 

# मास्टर प्लान विभाग के कारनामों का जवाब प्रशासन को देते नहीं बन रहा है। गोमती की तलहटी में बना ‘एसएस क्लब’ नौकरशाहों को अपने गले की फांस सरीखा नजर आने लगा है, कहीं नाला पाट कर होटल तो कहीं वाहन स्टैंड और निजी अस्पताल व दुकानों की श्रृंखला कानून को मुंह चिढ़ा रही हैं। 

कैलाश सिंह
विशेष संवाददाता
लखनऊ/जौनपुर। 
तहलका 24×7
               अगस्त महीने में हुई बरसात ने जहां देश के अधिकतर हिस्से को सैलाब की गिरफ़्त में लेकर आपदाओं की झड़ी लगा दी है, वहीं जौनपुर के पूर्वी ग्रामीण इलाके प्यासे रहे, पर शहर के वाजिदपुर की झील का पिज्जा रेस्टोरेंट भोर में भहरा गया, कई अस्पताल समेत अन्य भवन पानी में तैरने लगे।मास्टर प्लान की कृपा ऐसी बरसी कि गोमती की तलहटी में बना ‘एसएस क्लब’ नदी में झील वाला ‘शिकारा’ सरीखा दिखने लगा है।
इसका वीडियो बनाकर जब टीवी चैनल और डिजिटल पत्रकार अजीत सिंह व अन्य ने सिटी मजिस्ट्रेट से सवाल किया तो उनके पास जवाब ही नहीं था।अव्वल तो वह अभी तक जानते ही नहीं थे कि यह निजी संपत्ति है। उन्हें लगता रहा कि जल निगम का दफ्तर है। अब वह जूनियर इंजीनियर से जांच करा रहे हैं, देखिए कब रिजल्ट देते हैं?विदित हो कि 25 अगस्त को महज एक घण्टे शाम चार से पांच बजे के मध्य हुई तेज बारिश से शहर के तमाम इलाके की सड़कें नहर में तब्दील हो गईं।
यही वह समय था जब नगर के मछलीशहर पड़ाव की सड़क पर नाले का खुला मेनहोल प्राची मिश्रा के लिए मौत की खाईं बन गया, उसे बचाने गए दो युवकों मो. समीर और शिवा भी ‘मौत की बारिश में करंट की जुगलबन्दी’ के शिकार हो गए।इनकी मौत ने नगर पालिका और बिजली विभाग की लापरवाही को साफ तौर पर उसी तरह उजागर कर दिया जैसे नदी की तलहटी और झील व नालों पर बनी ईमारतें मास्टर प्लान से जारी फर्जी नक्शे की गवाही दे रही हैं।
जेसीज चौराहे के पूरब और जोगियापुर के फ्लाई ओवर कचहरी रोड के ऊपर उत्तर पटरी के पास आकर झील वाले भैंसा नाला की बलि चढ़ा दी गई।
यहां कूड़ों के अंबार पर अस्थाई किंतु अवैध वाहन स्टैंड बना दिया गया है।इसका पैसा कौन वसूलता है? यह केवल वाहन स्वामियों को ही पता है, लेकिन इसी कूड़े के सहारे गोमती में जाने वाले नाले पर भवन बनते जा रहे हैं।इसी तरह सिपाह इलाके से गोरखपुर-प्रयागराज फोरलेन के नीचे रेलवे क्रसिंग के निकट से गुजरे नाले का अस्तित्व मिटाकर मैरेज लान, होटल खड़े कर दिये गए हैं।
उसके पीछे के जंगल (झाड़ी) में तो मंगल ही मंगल नजर आ रहा है। कभी यहां दिन में भी जाने से लोग डरते थे, लेकिन अब तो मंगल गीत बजते हैं। यह मेहरबानी भी प्रशासन की ही है। इस तरह जौनपुर तेजी से विकसित हो रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी यदि सच साबित हुई और सितम्बर में मानसून का ‘जल सैलाब’ आया तो इस शहर को एक बार फिर 1978-80 वाली बाढ़ को मात देने वाला जल प्रलय आने की सम्भावना सच साबित होगी। तब इन्हीं अवैध भवनों के मालिक शासन प्रशासन से मुआवजा मांगने से गुरेज नहीं करेंगे।
क्रमशः……..

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This