मिर्जापुर : बिजली बनाने आए लाइनमैन की हत्या
# गांव के ही बदमाश ने मारी सीने में गोली
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
चुनार थाना क्षेत्र के बकियाबाद स्थित भगैती देवी मंदिर के पास गांव निवासी एक बदमाश ने बिजली बनाने आए लाइनमैन की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सोमवार देर रात 11 बजे की है। गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया। जब तक लोग लाइनमैन को अस्पताल ले जाते उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर चुनार कोतवाली पुलिस मौके पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।










