मिशन शक्ति: छात्राओं ने नवरात्रि में देवी रुपों की प्रस्तुत की झाकियां
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी में मीना के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय की पावर एंजल शालू के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों संग मां के नव रुपों की झांकियां प्रस्तुत की गई। मीना मंच के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यूनिसेफ की परिकल्पना मीना एक कार्टून कैरेक्टर है।

कहा शिक्षा में बालिकाओं के उन्नयन हेतु इस कैरेक्टर के माध्यम से लिंग भेद, सामाजिक कुरीतियों पर समझ विकसित करना, बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता, कौशल विकास तथा आत्मनिर्भर जीवन के लिए तैयार करना इस मंच का प्रमुख उद्देश्य रहा है। मीना मंच की नोडल वरिष्ठ अध्यापिका निर्मला देवी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मीना, राजू और मिट्ठू की तिकड़ी ने वर्ष 1990 से लगातार बालिकाओं के संपूर्ण विकास के लिए हंसते-हंसाते सकारात्मक संदेशों का प्रचार-प्रसार किया है।

जिससे छात्रों की सामाजिक समझ विकसित हुई है। सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्षितिश कुमार दीक्षित ने की।इस अवसर पर शिक्षक प्रवीण सिंह, धर्मराज सिंह, सुजीत पांडे, अंजुम, आरती सिंह, चंद्रकला जायसवाल, मुंद्रावती देवी, प्रतिभा सिंह, प्रमोद कुमार, स्नेहा श्रीवास्तव, प्रतिमा देवी, जयहिंद कन्नौजिया व रसोईयां उपस्थित रहीं।







