36.1 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

मुख्तार की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

मुख्तार की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

# विदेश भागने की आशंका पर ईडी ने की कार्रवाई

प्रयागराज।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
                   बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के साथ-साथ उसके परिवार और अन्य करीबियों पर शिकंजा कसने के क्रम में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उसकी पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। उनके विदेश भागने की आशंका में यह कार्रवाई की गई है। ईडी प्रयागराज की टीम मौजूदा समय में मुख्तार पर दर्ज मनी लांड्रिंग मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में उसकी पत्नी की भी जांच चल रही है। ईडी की टीम उससे पूछताछ की तैयारी में है।
आशंका है कि वह पूछताछ से बचने के लिए विदेश भाग सकती हैं। ऐसे में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। मनी लांड्रिंग केस दर्ज करने के लिए जिन तीन मुकदमों को आधार बनाया गया, उनमें से एक में अफ्शा अंसारी के नाम पर अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन जबरन लिखवाने का भी आरोप है। इसी के तहत ईडी की टीम उनसे भी पूछताछ कर सकती है।
ईडी की ओर से पांच दिन पहले ही अफ्शा अंसारी के भाई आतिफ रजा समेत पांच को समन भेजा गया है। आतिफ रजा लखनऊ के डॉलीबाग में रहता है। इसके अलावा अन्य में माफिया के एक और बेहद करीबी शादाब अहमद निवासी विभूतिखंड, लखनऊ मुश्ताक खान, विक्रम अग्रहरि और गणेश दत्त मिश्रा निवासी गाजीपुर हैं। मुख्तार के मददगारों पर शिकंजा कसने के क्रम में ईडी ने पिछले दिनों जिन नौ लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था, उनमें इन पांचों का नाम शामिल है।

# जुलाई में दर्ज किया गया था केस

ईडी ने पिछले साल जुलाई में मुख्तार के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके लिए लखनऊ और मऊ में दर्ज मुकदमों को आधार बनाया गया था। इस मामले में उसके सांसद भाई अफजाल के अलावा सबसे बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी से पूछताछ की जा चुकी है। साथ ही उसके दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी का भी बयान दर्ज किया जा चुका है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37211565
Total Visitors
835
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कुआर व ताड़ी बाजार में जाम से त्रस्त लोग करेंगे प्रदर्शन

कुआर व ताड़ी बाजार में जाम से त्रस्त लोग करेंगे प्रदर्शन पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This