विंध्याचल मंदिर में दर्शन को लेकर भिड़ंत, पुरोहित को दूसरे पुरोहित के गुट ने घेरकर पीटा
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर पुरोहितों में ही मारपीट की घटना आम बात होती जा रही है। आए दिन दर्शन पूजन कराने को लेकर मारपीट हो रही है। मंगलवार यजमान को दर्शन पूजन कराने को लेकर दो पुरोहित आपस में भिड़ गए। मारपीट शुरू हुई तो एक पुरोहित को जमीन पर गिराकर दूसरे पुरोहितों के गुट ने घेरकर पीटा। पुरोहित की बेतहाशा हुई पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।

मंगलवार को मां विंध्याचल मंदिर में दो पुरोहित अपने-अपने यजमान को दर्शन पूजन कराने लेकर गए थे। इसी दौरान दोनों पुरोहितों में कहासुनी हो गई। कहासुनी होते-होते मारपीट पर उतारु हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच एक पक्ष के पुरोहितों ने लाठी-डंडे से दूसरे पुरोहित को पीटना शुरू कर दिया। पुरोहित जमीन पर गिर गया इसके बाद भी उसकी पिटाई जारी रही।









