शाहगंज महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक में बनी रणनीति
# जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
शाहगंज महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को विधायक रमेश सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय डाक बंगले में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सीडीओ श्री खड़िया ने आयोजन स्थल, वाहनों की पार्किंग, विवाह मंडप, प्रवेश व निकास द्वार, भोजन व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकरी ली।

क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान, कोतवाल केके सिंह से सुरक्षा व्यवस्था, रुट डायवर्जन, महोत्सव स्थल की निगरानी हेतु सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की भी जानकारी ली।इसके पूर्व डाक बंगले में विधायक रमेश सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की। जिसमें मौके पर उपस्थित परियोजना निदेशक केके पांडेय ने विभागवार उपस्थित अधिकारियों से बिंदुवार जानकरी ली।

बैठक में जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह सहित विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद आदि विभागों के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।








