13.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

सर्राफा व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

सर्राफा व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

प्रतापगढ़।
तहलका 24×7 
                    पट्टी के मेन रोड निवासी एक सर्राफ से रविवार दोपहर बदमाश ने फोन कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी। घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले को खोज निकाला। पूछताछ के दौरान वह नशेड़ी निकला।
सर्राफ ने रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को प्रकरण से अवगत कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुट गई। शाम को स्वाॅट और सर्विलांस टीम भी पट्टी पहुंच गई। जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई थी, छानबीन के दौरान उसकी लोकेशन भाटी खुर्द गांव में मिली। पुलिस रंगदारी करने वाले आरोपी युवक को कोतवाली उठा लाई। उसे समय वह नशे में था।
कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि मामले में सर्राफ ने मौखिक शिकायत की है। लिखित शिकायत नहीं मिली है। रंगदारी मांगने वाले आरोपी युवक ने कुछ दिन पहले मोबाइल किसी से खरीदा था। प्रयुक्त मोबाइल किसी तीसरे व्यक्ति का है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

# यू-ट्यूब पर देखता है लॉरेंस बिश्नोई की कहानी

सर्राफ से रंगदारी मांगने वाला युवक शातिर बदमाश लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित है पुलिस के अनुसार वह यू- ट्यूब पर उसकी कहानी देखता रहता है। उसके पास स्मार्ट फोन भी है, लेकिन उसने सर्राफ से रंगदारी दूसरे मोबाइल से मांगा। पुलिस हर बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This