हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम ने की तालाब खाते के जमीन की पैमाइश
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के बाल्मीकिपुर में तालाब खाते की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंच कर जमीन की पैमाइश की। जिसे लेकर अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा है।बताया जा रहा है कि मामले को लेकर वादकारी विवेक कुमार वर्मा द्वारा तहसील दिवस से लगायत मुख्यमंत्री पोर्टल तक न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया गया।

आरोप है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लेने से गांव में जल जमाव की हालत गंभीर हो जाती है। बहरहाल मामले में खास प्रगति न देख हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई की उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। जिसके परिप्रेक्ष्य में शनिवार को राजस्व निरीक्षक अखिलानंद शर्मा, हल्का लेखपाल सौरभ सिंह मौके पर पहुंच कर विवादित तालाब खाते की गाटा संख्या 139 व 141 की पैमाइश करके सीमा तय की।

इस बाबत राजस्व निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंच कर मामले में पैमाइश की गई और फाइल का अध्ययन कर वस्तुस्थिति से न्यायालय को अवगत कराया जाएगा। मामले को लेकर अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।