24.1 C
Delhi
Sunday, November 2, 2025

होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस छापे के दौरान 2 रशियन युवतियां खिड़की से भागीं

होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस छापे के दौरान 2 रशियन युवतियां खिड़की से भागीं

वाराणसी।
तहलका 24×7
               कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल टाउन हाउस में बुधवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान दो रशियन युवतियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन पुलिस के दरवाजा तोड़ने से पहले ही वे खिड़की से फरार हो गईं।छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार भारतीय युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, साथ ही होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है।
दूसरा मैनेजर मौके से पीछे के दरवाजे से भाग निकला। पुलिस फिलहाल फरार रशियन युवतियों की तलाश में जुटी है।जानकारी के अनुसार वाराणसी निवासी पीयूष जायसवाल ने शहर में OYO की चार फ्रेंचाइजी ले रखी है, जिनमें टाउन हाउस होटल भी शामिल है।होटल का संचालन उमेश यादव नामक व्यक्ति कर रहा था।पुलिस के पहुंचने पर उसे भनक लगते ही वह मौके से फरार हो गया।
होटल के अलग-अलग कमरों में की गई तलाशी में पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं।पकड़ी गई युवतियों ने पूछताछ में बताया कि होटल में दो रशियन महिलाएं भी ठहरी हुई हैं, जो इसी नेटवर्क से जुड़ी हैं। जब पुलिस उनके कमरे में पहुंची तो रशियन युवतियों ने खुद को अंदर से बंद कर लिया। पुलिस ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे का लॉक तोड़ा गया। अंदर पहुंचने पर कमरा खाली मिला और खिड़की खुली थी। पुलिस को शक है कि दोनों रशियन खिड़की के रास्ते भाग निकलीं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              कोतवाली...

More Articles Like This