35.6 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

28 साल पुराने मामले में लकवाग्रस्त बुजुर्ग के खिलाफ गिरफ्तारी व कुर्की का वारंट जारी 

28 साल पुराने मामले में लकवाग्रस्त बुजुर्ग के खिलाफ गिरफ्तारी व कुर्की का वारंट जारी 

# आरोपी रोडवेज बस चालक ने भैंस को मारी थी टक्कर, भैंस की हो गई थी मौत 

बरेली। 
तहलका 24×7
           बरेली में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। 28 साल पहले सड़क हादसे में एक भैंस की मौत के बाद कोर्ट ने 80 साल के बुजुर्ग के खिलाफ गिरफ्तारी और कुर्की का वारंट जारी किया है।यह मामला बरेली का है, जहां फरीदपुर कोर्ट ने बाराबंकी के 80 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है।बरेली पुलिस वारंट लेकर बाराबंकी आयी तो लकवा ग्रस्त बुजुर्ग अच्छन पुलिस को देख कर रोने लगे।
पुलिसकर्मी घरवालों को उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करने की चेतावनी देकर वापस चले गए। बता दें कि अच्छन यूपी परिवहन विभाग में वाहन चालक के पद पर तैनात थे और उन्हें नौकरी से रिटायर हुए 20 साल बीत गए हैं। अब बुढ़ापे में लकवाग्रस्त होने की वजह से वो चलने-फिरने में मजबूर हैं।वारंट जारी होने के बाद अच्छन मियां ने रोते हुए बताया कि साल 1994 में कैसरबाग डिपो की बस लेकर लखनऊ से बरेली और फरीदपुर जा रहे थे, रास्ते में अचानक उनकी बस से एक भैंस की टक्कर हो गई। जब तक ब्रेक लगाते तब तक हादसा हो चुका था। भैंस की उस हादसे में मौत हो गई। फरीदपुर थाने में दुर्घटना का केस दर्ज किया गया था। उसके बाद बस छोड़ दी गई थी। मामला खत्म हुआ या नहीं, कुछ भी पता नहीं चला और इसी दौरान वो बाराबंकी डिपो से रिटायर भी हो गए।
बीते 20 जून को अचानक फरीदपुर थाने के एसआई विजय पाल और सिपाही घर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तारी का वारंट दिखाया। वारंट देखकर बुजुर्ग के घरवाले परेशान हो गए। अच्छन पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। बुजुर्ग की खराब हालत देखकर पुलिसवालों को उनपर तरस आ गया और बोले इनको ले जाने में कुछ हो गया तो हम लोगों को दिक्कत हो जाएगी। पुलिस घरवालों को अल्टीमेटम देकर वापिस बरेली आ गई।
वहीं बरेली के फरीदपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय पाल का कहना है कि इनकी बस से एक भैंस की मौत हो गयी थी। कोर्ट में ये जमानत के बाद कई सालों तक हाजिर नहीं हुए हैं अगर अच्छन कोर्ट में हाज़िर नहीं होंगे तो उनके घर की कुर्की भी कर दी जाएगी और गिरफ्तारी भी की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37418094
Total Visitors
524
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत शाहगंज, जौनपुर। तहलका 24x7                नगर...

More Articles Like This