36.7 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

अंतर्राज्यीय इनामी डकैत गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल व लूट का पैसा बरामद

अंतर्राज्यीय इनामी डकैत गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल व लूट का पैसा बरामद

# हाई प्रोफाइल घटनाओं को देते थे अंजाम, एक साथी एनकाउंटर में हुआ है ढेर 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           स्वाट, सर्विलांस, लाइन बाजार व केराकत पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात इनामिया अंतर्राज्यीय शातिर डकैत को कोलकाता एनडी गेस्ट हाउस रतन सरकार पार्क पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से डकैती के नगद रुपये व मोबाइल, सिम बरामद किया है।
मामले का गुरुवार को खुलासा करते हुए एडीजी राम कुमार ने बताया कि अपराध को रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की टीम द्वारा कुख्यात इनामिया अंतरप्रन्तिय शातिर डकैत सुबाष यादव पुत्र गुरु निवासी बंबावर थाना केराकत तथा जिलेदार यादव पुत्र स्वर्गीय मुरली निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगंज को कोलकाता पश्चिमबंगाल से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से सतना मध्य प्रदेश में हुई डकैती का नगद रुपया बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की टीम गठित कर इनको गिरफ्तार करने के लिये लगाया गया था, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र केराकत व थाना क्षेत्र चन्दवक में की गयी लूट व उद्यापन की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर कुख्यात इनामिया अंतर्राज्यीय बदमाश सुभाष यादव व जिलादार यादव जिनके द्वारा केराकत, चन्दवक व जौनपुर के विभिन्न जनपदों में लूट, डकैती व रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा अपने गिरोह के साथ मिलकर होली से ठीक पहले जनपद सतना मध्य प्रदेश में मुनिम की हत्या कर कैश वैन से डकैती किया था जो कोलकता पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है।
टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमति प्राप्त कर एनडी गेस्ट हाउस रतन सरकार पार्क कोलकाता पश्चिम बंगाल से उक्त दोनों शातिर अभियुक्तों को दिनांक को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से सतना मध्य प्रदेश की डकैती की घटना के नगद रुपये व मोबाइल फोन बरामद हुए।अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि हम लोग कोलकाता पश्चिम बंगाल के रास्ते बंगला देश भागने की फिराक में थे। इनके पास से मोबाइल फोन सिम कार्ड व लूट के रुपए बरामद किया गया है। इनके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधी का हत्या लूट डकैती जैसे मामले दर्ज हैं उनकी गिरफ्तारी से अपराध को बढ़ावा देने में अंकुश लगेगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37205980
Total Visitors
1085
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार उज्जैन।   तहलका 24x7           ...

More Articles Like This