29 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

अब पुलिस की लापरवाही कहें या मौन स्वीकृति, खुलेआम बाजारों में बिक रहा गांजा

अब पुलिस की लापरवाही कहें या मौन स्वीकृति, खुलेआम बाजारों में बिक रहा गांजा

खानपुर(गाजीपुर)
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
                  स्थानीय थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से भांग की आड़ में सरकारी भांग की अनुबंधित दुकानों से गांजा बेंचा जा रहा है। वहीं बड़ी तेजी से युवा पीढ़ी और स्कूली बच्चे नशे का आदी हो रहे हैं। भांग के दुकानदार आर्थिक लाभ के लिए नई पीढ़ी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।थाना क्षेत्र के बाजारों में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बेंचा और पिलाया जा रहा है।

इन दुकानों पर बाकायदा दिनभर महफिल सजाकर चिलम व सिगरेट में गांजा डाल धड़ल्ले से धुंआ उड़ाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है। बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों के अलावा बाजारों में छोटी मोटी चोरी करने से भी नहीं हिचक रहे। इन भांग दुकानों पर असरदार लोगों की छत्रछाया में गांजा बेंचा जा रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को है लेकिन गांजा बिकवाने वाले पुलिस की मुट्ठी गर्म करते है। यही वजह है कि पुलिस इस पर शिकंजा नहीं कस रही है।

समाज की युवा पीढ़ी गांजा की लती होने के कारण दिन प्रतिदिन अपराध की ओर बढ़ रही है।क्षेत्र के सिधौना और फरीदहा रेलवे हाल्ट व खानपुर बाजार, पोखरामोड़ पर आने वाले यात्रियों से नशेड़ियों ने कई बार छिनैती भी की है। देर रात इन स्टेशनों पर आने जाने वालों को इन नशेड़ियों से खतरा बना रहता है और स्थानीय पुलिस सबकुछ जानकर भी मूकदर्शक बनी रहती है जैसे कि उसने अवैध कारोबार की मौन स्वीकृति दे रखी हो।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37299847
Total Visitors
778
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This