35.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जागरुकता के लिए चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन

जागरुकता के लिए चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
           देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच देश की गरीब असहाय लोगों को सस्ती दर पर चिकित्सा उपलब्ध कराने के सोच को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में है लोगों को सस्ती दवाएं और कम दाम पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाराणसी के अग्रणी चिकित्सा संस्थान हेल्थ सिटी एवं न्यूरो सिटी हॉस्पिटल की टीम ने नीमा जौनपुर के चिकित्सकों के सहयोग से ब्रेन सर्जरी एवं स्पाइन से संबंधित बीमारियों के सफल इलाज हेतु  एक चिकित्सा संगोष्ठी आयोजित की।
संगोष्ठी में न्यूरो सिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ राकेश सिंह व उनकी टीम ने ब्रेन सर्जरी एवं मस्तिष्क संबंधित अन्य बीमारियों की चिकित्सा के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में मनोचिकित्सक डॉ शिवांगी श्रीवास्तव ने भी अपने विचार लोगों के समक्ष रखते हुए वर्तमान समय में लोगों के अंदर जागृत हो रही कुंठा व अवसाद की भावनायें अनावश्यक रूप से अपने जीवन शैली में होने वाले बदलाव व तनाव को दूर करने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
साथ ही मानसिक रूप से बीमार लोगों को किस प्रकार उनकी थेरेपी द्वारा ठीक किया जा सकता है। इसका भी चित्रण प्रस्तुत किया लोगों से अपील किया कि लोग छोटी बीमारियों को नजरअंदाज ना करें समय रहते चिकित्सक से परामर्श लें। जिससे कि लोगों को जल्दी ठीक किया जा सके। लोग अपनी मनोदशा से बाहर निकले और सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि नीमा जौनपुर के संथापक डा कमर अब्बास, अध्यक्ष डा डीसी मौर्य, सचिव डा सुधांशु श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डा दानिश खान आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंत में नीमा अध्यक्ष डा डी सी मौर्य ने सबका धन्यवाद दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37186528
Total Visitors
777
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7               क्षेत्र के...

More Articles Like This